राजस्थान में मौसम की मार से खराब फसलों का उचित मुआवजा किसान को मिले : श्री निहालचंद
19 फरवरी 2023, श्रीगंगानगर । राजस्थान में मौसम की मार से खराब फसलों का उचित मुआवजा किसान को मिले : श्री निहालचंद – श्रीगंगानगर से लोकसभा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री निहालचन्द ने शून्य काल के दौरान श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ समेत राजस्थान के लगभग 14 जिलों में खड़ी रबी की फसलों पर मौसम की मार और किसानों को उसके उचित मुआवजे का मुद्दा लोकसभा में उठाया। लोकसभा में बोलते हुए सांसद श्री निहालचन्द ने कहा कि पिछले महीने जनवरी के शुरुआत और मध्य में उत्तर भारत समेत राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में कडाके की ठंड के साथ ओलावृष्टि और वर्षा हुई थी, जिसकी सीधी मार खेतों में खड़ी गेहूं, जौ, चना, सरसों की फसलों और सब्जियों पर पड़ी थी और इस कारण यहाँ के किसानों को आर्थिक व मानसिक तौर पर परेशानियाँ उठानी पड़ रही है।
गौरतलब है कि इस वर्ष श्रीगंगानगर में लगभग 3 लाख 27 हजार हेक्टेयर और हनुमानगढ़ में 2 लाख 37 हजार हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गई थी, जिसमें से लगभग 30 से 40 प्रतिशत फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही सब्जियों और आलुओं की फसल को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा था। सांसद ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि प्रदेश सरकार को निर्देशित करते हुए श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ समेत राजस्थान के प्रभावित सभी जिलों में विस्तृत सर्वे करवाते हुए किसानों को हुए नुकसान के सही आंकड़ों का पता लगाया जाए। साथ ही किसानों को हुए नुकसान की पूरी भरपाई मुआवजे के रूप में की जाए, ताकि प्रदेश के किसानों को आर्थिक और मानसिक संकट से बचाया जा सके।
महत्वपूर्ण खबर : राजस्थान में किसानों को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान