State News (राज्य कृषि समाचार)

मिट्टी की सेहत के लिए जरूरी है संतुलित पोषक तत्वों का उपयोग

Share

06 दिसम्बर 2023, शिवपुरी: मिट्टी की सेहत के लिए जरूरी है संतुलित पोषक तत्वों का उपयोग – राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी द्वारा विश्व मृदा दिवस ( 5 दिसम्बर )  पर कृषक संगोष्ठी सह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यू.एस. तोमर, उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला शिवपुरी थे। इस आयोजन में 50 से अधिक कृषकों/कृषक महिलाओं, 15 रावे छात्रों, 4 अन्य छात्रों के साथ-साथ 16 अन्य सहभागियों एवं कृषि विज्ञान केंद्र स्टॉफ के साथ कुल 85 व्यक्तियों की सहभागिता रही।

विश्व मृदा दिवस  पर कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें रावे कृषि छात्रों के लिए थीम अनुसार ‘‘मिट्टी और पानी जीवन का एक स्त्रोत‘‘ विषय पर पोस्टर एवं व्याख्यान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय टीम को प्रमाण पत्र भी प्रदाय किए गए। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार के निर्देशन में केन्द्र के वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी के स्वास्थ्य एवं खेती को ध्यान में रखते हुए तकनीकी व्याख्यान दिए गए जिसमें प्रमुखता से डॉ. एम. के. भार्गव, वरिष्ठ वैज्ञानिक, वैज्ञानिक जे.सी. गुप्ता, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. ए.एल. बसेड़िया, वाय.सी. रिखाड़ी, डॉ. एन.के. कुशवाहा के साथ मिट्टी की जांच, संतुलित उर्वरक प्रबंधन तथा प्राकृतिक खेती प्रोत्साहन के साथ-साथ वर्तमान कृषि मौसम परामर्श के लिए अनुसंधान अध्येता विजय प्रताप सिंह द्वारा भी जानकारी दी गई।

 श्री तोमर द्वारा कृषकों को पोषक तत्वों के प्रयोग के लिए जल विलय उर्वरक एवं नैनो यूरिया प्रोत्साहन के लिए भी समझाया गया। प्रगतिशील कृषक श्री भगवान सिंह रावत ग्राम सतेरिया एवं भानु प्रताप सिंह ग्राम पाडोदा ने भी मिट्टी परीक्षण उपयोगिता के महत्व एवं मृदा परीक्षण के आधार पर पोषक तत्वों के प्रयोग कर कृषि लागत कम करने के बारे में अपने अनुभवों को बतलाया। इस अवसर पर जागरूकता रैली कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी से कृषि उपज मण्डी प्रांगण पिपरसमां तक निकाली गई। जिसमें मण्डी में उपस्थित कृषकों एवं ग्रामीणों की सहभागिता के साथ मण्डी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य जन सामान्य की सहभागिता भी रही। कृषि विज्ञान केन्द्र पर प्रदर्शन इकाई प्राकृतिक खेती के मृदा नमूनों की जांच रिपोर्ट के बारे में कृषकों को बतलाया गया तथा कृषकों को मृदा परीक्षण जांच रिपोर्ट भी दी गई। स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान के क्रम में स्वच्छता शपथ भी समस्त के द्वारा ली गई।आयोजन को सफल  बनाने में कृषि विज्ञान केन्द्र के श्री सतेन्द्र गुप्ता कार्यालय अधीक्षक सह लेखापाल एवं आरती बंसल स्टेनो की भी  महत्वपूर्ण भूमिका रही।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements