राज्य कृषि समाचार (State News)

श्रीमती प्रीति मैथिल अपर सचिव मुख्यमंत्री बनीं

preeti maithil11

15 जून 2022, भोपाल । श्रीमती प्रीति मैथिल अपर सचिव मुख्यमंत्री बनीं – राज्य शासन ने संचालक कृषि एवं प्रबंध संचालक बीज निगम श्रीमती प्रीति मैथिल को अपर सचिव मुख्यमंत्री पद पर पदस्थ किया है। उनके पास अब संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। वहीं मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विकास निरवाल को बीज निगम के प्रबंध संचालक का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

महत्वपूर्ण खबर: न्यू हॉलैंड की पहल से पढ़ेंगे – बढ़ेंगे छात्र

Advertisements