National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

डॉ. अर्चना सिन्हा सेंट्रल इंसेक्टिसाइड बोर्ड की नई सचिव नियुक्त

Share

13 मार्च 2024, नई दिल्ली: डॉ. अर्चना सिन्हा सेंट्रल इंसेक्टिसाइड बोर्ड की नई सचिव नियुक्त – डॉ. अर्चना सिन्हा को पादप संरक्षण, संगरोध और भंडारण निदेशालय (DPPQ&S), फ़रीदाबाद में केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और पंजीकरण समिति (CIB&RC) के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। यह निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

डॉ. सिन्हा वर्तमान में कृषि विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में संयुक्त निदेशक (पौध संरक्षण) के रूप में कार्यरत हैं। अब डॉ. सिन्हा को सीआईबी एंड आरसी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी नई भूमिका के साथ, वह अगले आदेश तक DPPQ&S में संयुक्त निदेशक (रसायन) के पद पर भी कार्यरत रहेंगी।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements