National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

31 मार्च तक जारी रहेगा प्याज निर्यात पर प्रतिबंध: उपभोक्ता सचिव

Share

21 फरवरी 2024, नई दिल्ली: 31 मार्च तक जारी रहेगा प्याज निर्यात पर प्रतिबंध: उपभोक्ता सचिव – केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध निर्धारित समय सीमा यानि 31 मार्च, 2024 तक जारी रहेगा, क्योंकि वह कीमतों को नियंत्रण में रखने और बाजार में उपलब्धता रखना चाहती है। केंद्र ने 8 दिसंबर, 2023 को प्याज के निर्यात पर 31 मार्च 2024 तक प्रतिबंध की घोषणा की थी।

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया, “प्याज निर्यात पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाया गया है। यह जारी है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।” उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर प्याज की पर्याप्त घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

31 मार्च के बाद भी जारी रह सकता हैं निर्यात प्रतिबंध

सूत्रों का कहना हैं कि आगामी आम चुनावों को देखते हुए 31 मार्च के बाद भी प्रतिबंध हटाए जाने की उम्मीद नहीं हैं। इसका एक कारण यह भी हैं कि रबी सीजन में कम बुवाई के चलते प्याज का उत्पादन कम होने का अनुमान हैं। 2023 के रबी सीजन के दौरान 22.7 करोड़ टन प्याज के उत्पादन का अनुमान था।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements