राज्य कृषि समाचार (State News)

कॉलेज के छात्रों ने सीखी कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि

25 दिसम्बर 2020, नागझिरी। कॉलेज के छात्रों ने सीखी कम्पोस्ट खाद बनाने की विधिमेहरजा स्थित वृक्ष तीर्थ की गौशाला में गत दिनों पी.जी .कॉलेज के विद्यार्थियों ने कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि का एक दिवसीय प्रशिक्षण लिया l गौशाला के व्यवस्थापक श्री कृष्णराव शर्मा ने विद्यार्थियों को खाद बनाने की विधि के अलावा गौ माता के लाभों से अवगत कराया l

बता दें कि खरगोन से 5 किमी दूर स्थित मेहरजा की गौशाला में तैयार हो रहे जैविक जीवामृत और कम्पोस्ट खाद को क्षेत्र के किसान ले जाकर अपनी भूमि को उपजाऊ बना रहे हैं l यहां वर्मी कम्पोस्ट ( केंचुआ खाद ) एक हज़ार टन बन रहा है l खाद बनाने की इन विधियों को सिखने के लिए खरगोन कॉलेज से एम.इस.डब्ल्यू के छात्र -छात्राओं का एक दल यहां इंटर्नशिप के लिए प्रशिक्षण लेने पहुंचा l इस दल में शामिल विद्यार्थी दीपक ,शीतल,रंजना,मीनाक्षी,सजन, अन्ना,भर्ती तथा जयराम ने केंचुआ खाद के साथ किट में गौ खाद,मिट्टी और तरल तत्व मिलाकर इसके उपयोग की जानकारी ली l गौशाला के व्यवस्थापक श्री कृष्णराव शर्मा ने विद्यार्थियों को खाद बनाने की विधि के अलावा गौ माता से मिलने वाले दूध केअलावा अन्य पदार्थों के लाभों के बारे में बताया l विद्यार्थियों ने भी इसमें रूचि दिखाई और उत्साहपूर्वक भाग लिया l

महत्वपूर्ण खबर : अच्छे उत्पादन के लिए किसानों को बताए कोन सी फसल कब लगाएं: मुख्यमंत्री

Advertisements