ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय में एस.एस.आर. बनाने के लिए तकनीकी कार्यशाला हुई
24 अप्रैल 2024, ग्वालियर: ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय में एस.एस.आर. बनाने के लिए तकनीकी कार्यशाला हुई – कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में षिक्षा को सषक्त बनाने व यूजीसी द्वारा नैक ग्रेड अर्जित करने हेतु आयोजित तकनीकी प्रशिक्षण में तकनीकी विषेषज्ञ प्रो. एस.के. गुप्ता द्वारा एस.एस.आर. बनाने हेतु बारीकियों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने जानकारी को एकत्रित करने, सही रूप में सही स्थान पर दर्षाने आदि बिन्दुओं को स्पष्टता से बताया।
कार्यशाला में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अरविन्द कुमार शुक्ला ने कहा कि हम सभी को इस प्रशिक्षण से लाभ लेकर नैक द्वारा ग्रेड अर्जित करने हेतु कठोर परिश्रम करना चाहिए।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि संकाय डाॅ. मृदुला बिल्लौरे, निदेषक विस्तार सेवायें डाॅ. वाय. पी. सिंह, निदेषक अनुसंधान सेवायें व निदेषक षिक्षण डाॅ. संजय शर्मा, कुलसचिव श्री अनिल सक्सैना, शैक्षणिक उपकुलसचिव डाॅ. एन. एस भदौरिया, कार्यपालन यंत्री डाॅ. एच.एस भदौरिया, विश्वविद्यालय अंतर्गत पांचों महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं प्राध्यापकगण, कृषि विज्ञान केन्द्रों से वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों ने अपनी सहभागिता दी। डाटा सेंटर में प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों हेतु प्रो. गुप्ता द्वारा फाइलों एवं जानकारियों को जोड़ना आदि गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)