7 करोड़ का डॉलर चना सीज, किसानों को होगा भुगतान
19 जून 2021, इंदौर । 7 करोड़ का डॉलर चना सीज, किसानों को होगा भुगतान – लम्बे अर्से बाद किसानों के हित में त्वरित कार्रवाई हुई है और किसानों को अपनी उपज का भुगतान मिलने की गारंटी हुई है। इससे किसान प्रसन्न हैं। बता दें कि सनावद की व्यापारिक फर्म अथर्व इंटरप्राइजेस के मालिक अखिलेश पटेल द्वारा इस साल 27 मई से 12 जून के बीच कई किसानों से सैकड़ों क्विंटल डॉलर चना (कीमत 3 करोड़ 17 लाख 70 हजार 738 रु ) की खरीदी की गई थी , जिसका भुगतान किए बगैर वह फरार हो गया। किसानों ने इसकी शिकायत कृषि मंत्री श्री कमल पटेल से की थी । जैसे ही श्री पटेल के संज्ञान में यह मामला आया , उन्होंने मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक और संयुक्त संचालक आंचलिक कार्यालय इंदौर को तुरंत सनावद भेजा और किसी भी तरह किसानों को भुगतान करने के निर्देश दिए।
कृषि उपज मंडी समिति , सनावद के सचिव द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार कृषि मंत्री के निर्देश के अनुपालन में इंदौर के संयुक्त संचालक और उनकी टीम सनावद पहुंची और अथर्व इंटरप्राइजेस का स्टॉक 7100 क्विंटल डॉलर चना , जिसका मूल्य लगभग 7 करोड़ रुपए है ,जो कि माँ रेवा कोल्ड स्टोरेज और बुलढाणा बैंक वेयर हाऊस में रखा गया था , को सीज किया जाकर 18 जून से ऑन लाइन कांफ्रेंस के माध्यम से भुगतान कराए जाने की व्यवस्था की गई है। कृषि मंत्री के निर्देश हैं कि कृषकों का भुगतान मध्यप्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है , जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।