राज्य कृषि समाचार (State News)

सरकार नुकसान की पूरी भरपाई करेगी – मुख्यमंत्री  श्री यादव

09 मार्च 2024, इंदौरसरकार नुकसान की पूरी भरपाई करेगी – मुख्यमंत्री  श्री यादव – गत दिनों मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में हुई आकस्मिक वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं , चना और सरसों की फसल को बहुत नुकसान हुआ। किसानों की इस पीड़ा पर  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने एक कार्यक्रम में किसानों से कहा कि प्रदेश में ओला /पाला के कारण फसलों का नुकसान हुआ है। मैंने कलेक्टर सहित प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी किसान का किसी भी खेत में अगर एक रुपए का भी नुकसान हुआ है, तो सरकार पूरी भरपाई करेगी। किसी को भी कोई कष्ट नहीं आने देंगे। सरकार इस मामले में संवेदनशील है और सबके साथ खड़ी दिखाई देगी।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements