राज्य कृषि समाचार (State News)

सहकारिता को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करें

भोपाल। गत दिनों श्री व्ही. जी. धर्माधिकारी की अध्यक्षता में सहकारी विचार मंच की बैठक हुई। बैठक में सहकारिता से संबधित विषय की स्कूल शिक्षा के सिलेबस में शामिल किए जाने का सुझाव राज्य सरकार को दिए जाने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में सहकारी प्रबंध संस्थान भोपाल के पूर्व प्राचार्य श्री डी. पी. गर्ग द्वारा इंदौर जिले में सहकारी विचार मंच के गठन की जानकारी दी गई तथा विचार मंच की आगामी बैठक इंदौर में आयोजित किए जाने का सुझाव दिया गया। बैठक में सहकारी विचार मंच के सदस्य श्री जे पी गुप्ता, श्री प्रकाश खरे, श्री पी के नीखरा, श्री के आर साहू, श्री जे पी श्रीवास्तव, श्री पी के द्विवेदी, श्री एस के मकोड़े एवं श्री टेंभुरकर उपस्थित रहे।

Advertisements