मध्यप्रदेश में वर्षा का दौर अभी भी जारी
19 अक्टूबर 2022, इंदौर: मध्यप्रदेश में वर्षा का दौर अभी भी जारी – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में वर्षा का दौर अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटों में राज्य के जबलपुर ,इंदौर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। शेष संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा। पिछले 24 घंटों में राज्य में हुई वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं –
पश्चिमी मध्य प्रदेश : बैतूल (मुलताई – 22.2, प्रभातपट्टन – 14.2, आठनेर – 13, भीमपुर – 11, भैंसदेही – 8, आमला – 6, सिटी – 1.6)खरगोन (भगवानपुरा – 10),धार (नालछा – 1.4, सिटी – 0.2),बड़वानी (चाचरीयापाटी – 1) मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पूर्वी मध्य प्रदेश : बालाघाट (पाला केवीके – 30), छिंदवाड़ा (मोहखेड़ – 3.2) मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
मौसम केंद्र ने 20 अक्टूबर की प्रातः तक का मौसम का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सी गुना, ग्वालियर और खरगोन में दर्ज़ किया गया। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सी मंडला और रायसेन में दर्ज़ किया गया।
महत्वपूर्ण खबर: सौर उर्जा पम्प पर अनुदान के लिए कृषक 19 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )