राज्य कृषि समाचार (State News)

उज्जैन मंडी के अनाज व्यापारी पर एफआईआर

अनाज की तौल में गड़बड़ी की शिकायत

6 जुलाई 2021, भोपाल  I  उज्जैन मंडी के  अनाज व्यापारी पर एफआईआर – उज्जैन से विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाक़ात की और उज्जैन मंडी में हो रही अनाज की तौल कांटे में चल रहे गड़बड़ झाले की शिकायत की। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि किस तरह 2 से तीन किलो ज्यादा तौल कर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। इसके बाद तत्काल कृषि मंत्री ने कार्रवाई करते हुए उज्जैन मंडी सचिव को फोन पर पीडि़त किसानों से संपर्क कर जांच के आदेश दिए। आनन फानन में हुई इस कार्रवाई से उज्जैन मंडी मे हड़कंप मच गया और जांच के बाद एक व्यापारी फर्म सरदारमल समरथमल कोठारी पर मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड अधिनियम 1972 क्रमांक 24 और 1973 की धारा 33 के तहत मंडी लाइसेंस आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया है इसके अलावा इस फर्म पर थाना चिमनगंज में एफआई आर भी दर्ज की गई है।

यह था मामला : गत 16 जून को फर्म सरदारमल समरथमल कोठारी द्वारा कृषक श्री राधाकृष्ण और श्रीमती छाया गुप्ता निवासी रथभंवर की कुल सोयाबीन को छोटे इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे पर वास्तविक वजन से 2. 90 क्विंटल अधिक तौला गया था। तौल कांटे को परीक्षण हेतु नाप तौल विभाग भेजा गया, जिसमें तौल कांटे की वेल्डिंग पूर्व से ही टूटी होने से क्रेता व्यापारी द्वारा जानबूझकर क्रय कृषि उपज को अधिक तौला जाना पाया गया, जो किसान के साथ धोखाधड़ी है।

 

Advertisements