खरगोन जिले में शीघ्र पहुंचेगी यूरिया और डीएपी की रैक
24 अक्टूबर 2024, खरगोन: खरगोन जिले में शीघ्र पहुंचेगी यूरिया और डीएपी की रैक – जिला विपणन अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह ने बताया कि खरगोन जिले में रबी सीजन के लिए किसानों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए तत्परता के साथ प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। खरगोन जिले को शीघ्र ही 1465 मेट्रिक टन यूरिया और 1350 मीट्रिक टन डीएपी और कृभको कंपनी का 12ः32ः16 की 01 रैक प्राप्त हो रही है।
मालगाड़ी की 01 रैक इफको कंपनी का 01 हजार मैट्रिक टन एवं एसएफसी कंपनी का 465 मैट्रिक टन यूरिया लेकर सनावद रैक पाईंट पहुँचने वाली है। इसी प्रकार इफको कंपनी का 900 मैट्रिक टन एवं पीपीएल कंपनी का 450 मैट्रिक टन डीएपी लेकर मालगाड़ी का 01 रैक सनावद पहुंचने वाला है। इसके अलावा खण्डवा रेक पाईंट पर मालगाड़ी की 01 रैक कृभको कंपनी का 12ः32ः16 उर्वरक खरगोन जिले के लिए लेकर पहुंच रही है।
उल्लेखनीय है कि सनावद में रैक पाईंट बन जाने से खरगोन जिले के किसानों एवं व्यवसायियों के लिए अच्छी सुविधा हो गई है। मालगाड़ी अब खण्डवा से सीधे सनावद रैक पाईंट माल लेकर पहुंचने लगी है। सनावद रैक पाईंट बनने से उर्वरक को सहकारी समितियों एवं डबल लॉक केन्द्र तक पहुंचाने में समय एवं श्रम की बचत होने लगी है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: