राज्य कृषि समाचार (State News)

बोरगांव में किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी आयोजित

  • दिलीप दसौंधी , मंडलेश्वर 

29 अप्रैल 2022, बोरगांव में किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी आयोजित – ग्राम बोरगांव में गत दिनों ‘ किसान भागीदारी ,प्राथमिकता हमारी ‘ अभियान के अंतर्गत किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया , जिसमें 350 से अधिक किसान शामिल हुए। किसानों को प्राकृतिक और जैविक खेती ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं खरीफ  फसलों की जानकारी दी गई।  

मुख्य अतिथि गोगांवा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजेश मंडलोई और कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि और नहर समिति अध्यक्ष श्री राधेश्याम सिसोदिया थे। इस किसान मेले में किसानों को प्राकृतिक और जैविक खेती ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं खरीफ  फसलों कपास, मिर्च और सोयाबीन आदि की विस्तृत जानकारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ जीएस कुल्मी ,वैज्ञानिक (उद्यानिकी ) डॉ एसके त्यागी ,वैज्ञानिक (कृषि प्रसार ) श्री आरके सिंह और जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री वीजेंद्र पाटिल द्वारा दी गई।

इस मेले में किसानों के लिए कृषि संबंधित विभागों द्वारा कृषि की नवीनतम तकनीकों की प्रदर्शनी एवं स्टॉल भी लगाए गए। इस आयोजन में आंचलिक अनुसन्धान केंद्र के सह निदेशक डॉ अरुण खिरे,वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वायके जैन ,कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ संजीव वर्मा ,श्री विनोद मितोलिया ,श्री संतोष पटेल ,श्री रितेश जैन और पुखराज सुमन का सरहनीय सहयोग रहा।  इस कृषि मेले में बैजापुर के उन्नत कृषक श्री मोहन सिंह सिसोदिया ,गोवर्धन सिंह सिसोदिया ,बोरगांव के श्री मानसिंह चौहान , बन्ना श्री रितिक सिंह राजपूत,श्री धीरेन्द्र चौहान औरश्री प्रभु चौहान  सहित सभी विकास खंडों से 350 किसान शामिल हुए।

महत्वपूर्ण खबर: एफएमसी और जी.बी. पंत विश्वविद्यालय के बीच गठबंधन

Advertisements