राज्य कृषि समाचार (State News)

कटनी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान

28 सितम्बर 2024, कटनी: कटनी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान – स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता को सबकी जिम्मेदारी बताने के उद्देश्य से कटनी रेलवे में भी 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों, कॉलोनियों, कार्यालय परिसरों, स्वच्छ भोजन और पानी, स्वच्छ जल निकायों, परिसर और शौचालयों की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के साथ साथ जन-जागरूकता फैलाई जा रही है, जिसमें स्वच्छता अभियान स्थलों की पहचान, स्थान प्रबंधन योजना, कचरा निपटान, और रिकॉर्ड प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस पखवाड़े में प्रतिदिन स्वच्छता की अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अतिरिक्त स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता जागरूकता अभियान सम्बन्धी बैनर/पोस्टर मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर जगह-जगह लगाये गये है। साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements