राज्य कृषि समाचार (State News)

धरोहर राशि पाने के लिए बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्रस्तुत करें

07 फरवरी 2024, भोपाल: धरोहर राशि पाने के लिए बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्रस्तुत करें – संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी , मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा सूचित किया गया है कि  ऐसे कृषक जिन्होंने ऑनलाईन पेमेंट गेटवे के माध्यम से धरोहर राशि का भुगतान किया है एवं लॉटरी दिनांक 11.01.2024 उपरांत जिनका नाम चयनित या प्रतीक्षा सूची में नहीं है, उन सभी कृषकों की धरोहर राशि के रिफंड किया गया है।

इसके बाद भी जिन कृषकों को धरोहर राशि प्राप्त नहीं हुई है, तो ऐसे कृषक जिले के सहायक कृषि यंत्री को बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (जिस बैंक अकाउंट से कृषकों द्वारा धरोहर राशि का भुगतान किया गया था) दिनांक 16.01.2024 से वर्तमान दिनांक तक प्रस्तुत करें, ताकि ऐसे प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements