राज्य कृषि समाचार (State News)

नवीन तहसील- बम्हनीडीह और बाराद्वार की प्रारंभिक सूचना राज -पत्र में प्रकाशित

बम्हनीडीह तहसील में 50 और बाराद्वार तहसील में 39 ग्राम शामिल होगें

जांजगीर -चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप जांजगीर -चांपा जिले के बम्हनीडीह और बाराद्वार में नवीन तहसील गठन की कार्यवाही शुरू हो गई है । राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गत 26 फरवरी 2020 को राजपत्र में प्रकाशित प्रारंभिक सूचना के मुताबिक नवीन तहसील बम्हनीडीह के अंतर्गत 17 पटवारी हल्कों के कुल -50 ग्राम और नवीन तहसील बाराद्वार के तहत -17 पटवारी हल्कों के कुल- 39 ग्राम शामिल होंगे । नई तहसील गठित करने वर्तमान तहसील चांपा और सक्ति की सीमाओं में परिवर्तन कर उक्त दोनों तहसील का गठन प्रस्तावित है।

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित कर कहा है कि वे उक्त दोनों नवीन तहसील के गठन के मद्देनजर दावे , आपत्ति 15 जून 2020 तक प्राप्त करने की कार्रवाई करें।
नवीन तहसील बम्हनीडीह की सीमाएं उत्तर में -तहसील चांपा, दक्षिण-में बिलाईगढ़, पूर्व में सक्ती और पश्चिम में नवागढ़ तहसील होगी। इसी प्रकार नवीन तहसील बाराद्वार की सीमा में उत्तर दिशा में करतला ,दक्षिण- जैजैपुर ,पूर्व- सक्ति और पश्चिम दिशा में चांपा तहसील की सीमाएं होगी।

Advertisements