बालाघाट में 1 लाख 30 हजार किसानों ने कराया पंजीयन- सीईओ पटले
22 अक्टूबर 2024, बालाघाट: बालाघाट में 1 लाख 30 हजार किसानों ने कराया पंजीयन- सीईओ पटले – धान उपार्जन को लेकर दिए गए निर्देशों के परिपालन में सोमवार को कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में आर.सी. पटले बैंक सीईओ द्वारा वीसी के माध्यम से शाखा प्रबंधक, सुपरवाइजर , संस्था प्रबंधक एवं समिति कर्मचारियों की बैठक ली गई।
इस अवसर पर श्री पटले ने जिले में होने वाले धान उपार्जन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि उपार्जन अंतर्गत ऋणों की प्रविष्टि शत प्रतिशत करे और इस आशय का प्रमाण पत्र बैंक मुख्यालय को भेजें । उन्होंने बताया कि जिले के लगभग 1 लाख 30 हजार किसानों ने अपना पंजीयन समितियों के माध्यम से कराया है जो कि पिछले वर्ष से अधिक है। पंजीयन के अंतिम आंकड़े आने शेष है। इस दौरान ब्याज अनुदान का मिलान कार्य को लेकर शाखा प्रबंधकों और संस्था प्रबंधकों को प्रमाण पत्र भेजे जाने निर्देशित किया गया है तथा उपार्जन को लेकर समितियों में संधारित किसानों के खातों को अपडेट करने, रबी ऋण वितरण, खाद की समुचित व्यवस्था और ओवर ड्यू सदस्यों को डिमांड लिस्ट तामिली की समीक्षा शाखावार की गई। इसके अलावा वन पट्टाधारी किसानों को केसीसी के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए समीक्षा की गई।
श्री पटले ने बताया कि शीर्ष बैंक द्वारा प्राप्त निर्देशों को लेकर गत 10 अक्टूबर से आगामी 6 नवंबर तक जिले की सभी 126 सहकारी समितियों में ऋण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से किसानों द्वारा मध्यकालीन ऋण आवेदन समितियों के माध्यम से शाखा द्वारा स्वीकृति के लिए बैंक मुख्यालय भेजे जा रहे है। निश्चित तौर ऋण मेले में किसानों द्वारा रुचि ली जा रही है जिसके चलते रिपर, थ्रेशर , पशु क्रय हेतु आवेदन प्राप्त हो रहे है, जिन्हें मुख्यालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा रही है। श्री पटले ने सभी समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि एक समिति से एक प्रकरण मध्यकालीन ऋण आवेदन प्रस्तुत करें । इस अवसर पर श्री पी.जोशी प्रबंधक लेखा, श्री राजेश नगपुरे फील्ड अधिकारी, श्री सृजल शाक्य, श्री सारंग बिसेन, श्री अमरेश परिहार, राजनंदनी परिहार उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: