देश में धान की रिकॉर्ड 647 लाख मीट्रिक टन खरीदी
22 फरवरी 2021, नई दिल्ली । देश में धान की रिकॉर्ड 647 लाख मीट्रिक टन खरीदी – वर्तमान में जारी खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2020-21 में, सरकार ने मौजूदा एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से एमएसपी पर खरीफ 2020-21 की फसलों को खरीदने का काम जारी रखा है । राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है।
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, असम, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में 17 फरवरी 2021 तक 647.68 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीद की गई है। यह पिछले वर्ष 561.57 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद के मुकाबले 15.33 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान में जारी खरीफ विपणन सत्र खरीद कार्यों से 1,22,282.54 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ लगभग 93.30 लाख किसानों को पहले ही फायदा मिल चुका है।
इसके अलावा, राज्यों से मिले प्रस्ताव के आधार पर, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और आंध्र प्रदेश राज्यों को मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत खरीफ विपणन सत्र 2020 के 51.92 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन की खरीद के लिए मंजूरी दी गई थी ।
17 फरवरी तक, सरकार ने अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से 3,09,219.02 मीट्रिक टन मूंग, उड़द, तुअर, मूंगफली की फली और सोयाबीन को खरीदा है, जिसका एमएसपी मूल्य 1,665.30 करोड़ रुपये है। इससे तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में 1,67,689 किसानों को लाभ मिला है।
इसी तरह, एमएसपी के तहत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और कर्नाटक राज्यों में कपास की खरीद सुचारू रूप से जारी है। 17 फरवरी तक, कपास की 91,47,724 गांठें खरीदी गई है, जिनकी कीमत 26,678.10 करोड़ रुपये है। इससे 18,93,649 किसानों को लाभ मिला है।
मौजूदा गेहूं खरीद सीजन में किसानो को क्या रेट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए ?