State News (राज्य कृषि समाचार)

बुरहानपुर में बनाना फेस्टिवल की तैयारियां ज़ोरों पर

Share

17 फरवरी 2024, बुरहानपुर: बुरहानपुर में बनाना फेस्टिवल की तैयारियां ज़ोरों पर – बुरहानपुर  जिले में बनाना फेस्टिवल-2024 की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी है। यह बनाना फेस्टिवल बहादरपुर रोड स्थित एक होटल में 20 एवं 21 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। बनाना फेस्टिवल में बुरहानपुर जिले के केले और उसके रेशे से निर्मित वस्तुएं, खाद्य उत्पाद एवं अन्य टेराकोटा, कपड़ा, लेदर, हर्बल उत्पाद निर्माताआंे के प्रदर्शनी स्टॉल लगाएं जायेंगे।

बनाना फेस्टिवल-2024 की पूर्व तैयारियों को  लेकर संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में बनाना फेस्टिवल हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु अधिकारियों को कार्य-दायित्व सौंपे  हैं। बनाना फेस्टिवल अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे हैं । बनाना फेस्टिवल में एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत केले से निर्मित अन्य उत्पाद, की मार्केटिंग, पैकेजिंग, प्रोसेसिंग जैसे अन्य प्रक्रियाओं से रू-ब-रू कराया जायेगा। बनाना फेस्टिवल में केले के प्रसंस्करण में तकनीक, अन्वेषण एवं  बिक्री  की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा।बैठक में सीईओ जिला पंचायत  श्रीमती  सृष्टि देशमुख, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके, मंडी सचिव, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्री अभिलाष मरावी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित  थे ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements