बुरहानपुर जिले की दो मत्स्य सहकारी समितियां पुरस्कृत
13 मार्च 2024, बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले की दो मत्स्य सहकारी समितियां पुरस्कृत – राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता एवं योग्यता पुरस्कार-2023 के लिए, बुरहानपुर की दो मत्स्य सहकारी समितियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। यह जानकारी मत्स्योद्योग सहायक संचालक श्री ए.एस.भटनागर ने दी।
श्री भटनागर ने बताया कि यह पुरस्कार भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में रामदेव बाबा समिति और मोतिया देव समिति को क्रमशः 25 हजार एवं 20 हजार रुपये, शील्ड व उत्कृष्टता योग्यता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। श्री भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह बुरहानपुर जिले के लिए गौरव की बात है कि, भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार पूरे मध्य प्रदेश में केवल बुरहानपुर की सहकारी समितियों को ही दिया गया है।