कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण आयोजित
09 सितम्बर 2022, इंदौर: कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण आयोजित – जलवायु आधारित कृषि के अंतर्गत आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा एनसीएचएसई संस्था के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र देवास में आज मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले में मास्टर ट्रेनर तैयार कर जिले के कृषि विभाग के अमले के माध्यम से ग्राम स्तर पर कृषकों को प्रशिक्षित करके कृषि उत्पादन लागत में कमी और उत्पादन में वृद्धि करना है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप संचालक कृषि श्री आर.पी.कनेरिया थे।
श्री कनेरिया के उद्बोधन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात् केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ . ए.के.बड़ाया ने जिले की मुख्य फसलों जैसे सोयाबीन, चना एवं गेहूं की उन्नत उत्पादन तकनीकी पर प्रकाश डाला। केन्द्र के शस्य वैज्ञानिक डॉ .महेन्द्र सिंह द्वारा सोयाबीन फसल के विपुल उत्पादन पर तकनीकी सत्र लिया गया। देवास जिले के सभी प्रशिक्षणार्थियों कृषि विकास अधिकारी, आत्मा परियोजना के विकासखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक को खरीफ की फसल सोयाबीन के लिये तकनीकी प्रशिक्षण सहायक संचालक कृषि श्री जगदीश ठाकुर, श्री लोकेश गंगराडे आई. टी. सी.मिशन सुनहरा कल एवं एनसीएचएसई केअधिकारीगण के साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र, देवास के वैज्ञानिकगण डॉ. के.एस.भार्गव, डा. निशीथ गुप्ता, डॉ महेन्द्र सिंह, डॉ मनीष कुमार, डॉ लक्ष्मी, श्रीमती नीरजा पटेल, श्रीमती अंकिता पाण्डेय एवं डॉ सविता कुमारी द्वारा दिया गया।
महत्वपूर्ण खबर: 5 सितंबर इंदौर मंडी भाव, प्याज में एक बार फिर आया उछाल
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )