राज्य कृषि समाचार (State News)

मुरैना में मृदा दिवस मनाया गया

06 दिसम्बर 2023, मुरैना: मुरैना में मृदा दिवस मनाया गया – राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र , मुरैना में 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः सत्र में  स्कूली/रावे के छात्र -छात्राओं द्वारा रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मृदा को स्वस्थ रखने और उसे प्रदूषित होने से बचाने का संदेश दिया गया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

अपरान्ह सत्र में कृषकों को मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र , मुरैना के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने जीवन स्रोत मृदा और जल के बारे में विस्तृत चर्चा कर बताया कि अधिक से अधिक कार्बनिक अपशिष्ट पदार्थों को अपनाकर किस प्रकार हम मृदा को स्वस्थ बना सकते हैं। आंचलिक कृषि अनुसन्धान केंद्र के सह संचालक ( अनुसन्धान ) डॉ  संदीप सिंह तोमर द्वारा रासायनिक खादों के प्रयोग एवं सुरक्षा के बारे में बताया गया , वहीं भूतपूर्व सह संचालक ( अनुसन्धान ) डॉ एस एस तोमर द्वारा भी मृदा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण बचाव हेतु कृषकों से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग,आत्मा , नेहरू युवा केंद्र तथा 100 से अधिक कृषकों /महिला कृषकों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में डॉ एसवीएस चौहान, डॉ रीता मिश्रा ,डॉ एएस यादव ,डॉ पीकेएस गुर्जर, पीपी सिंह ,अर्चना खरे ,डॉ स्वाति सिंह, कल्पना कश्यप, नैन्सी मित्तल सहित आंचलिक कृषि अनुसन्धान केंद्र मुरैना के सभी अधिकारी / कर्मचारी की सहभागिता रही।  अंत में , धन्यवाद ज्ञापन डॉ पीकेएस गुर्जर द्वारा किया गया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements