राज्य कृषि समाचार (State News)

नरसिंहपुर में एक जिला- एक उत्पाद दिवस मनाया गया

05 मार्च 2024, नरसिंहपुर: नरसिंहपुर में एक जिला- एक उत्पाद दिवस मनाया गया – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग नरसिंहपुर द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र नरसिंहपुर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना के अंतर्गत एक जिला- एक उत्पाद (ओडीओपी) दिवस के रूप में बुधवार को मनाया गया।

कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री दिनेश कुमार कौतु, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. विशाल मेश्राम, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. निधि वर्मा ने वैज्ञानिक खेती का महत्व बताया। जिला रिसोर्स पर्सन श्री राजाभाऊ रामटेके ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिए विभाग द्वारा दी जा रही अनुदान राशि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिले के कृषक, विभाग के अधिकारी- कर्मचारीगण मौजूद थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements