State News (राज्य कृषि समाचार)

भिंड में गेहूं उपार्जन की सभी तैयारियां सुनिश्चित करें – कलेक्टर

Share

19 मार्च 2024, भिंड: भिंड में गेहूं उपार्जन की सभी तैयारियां सुनिश्चित करें – कलेक्टर भिंड– कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गयी। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश पीएचई विभाग को दिये। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या उत्पन्न होने से पहले ही उसका निदान किया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि गेहूं उपार्जन के संबंध में सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर लें। उन्होंने गेहूं उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों एवं खरीदी केन्द्रों के संबंध में जानकारी ली।बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश कुमार गोमे, एडीएम श्री लक्ष्मीकांत पांडेय,एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements