समर्थन मूल्य पर गेहूं की गुणवत्ता मानकों में आंशिक शिथिलता
25 अप्रैल 2024, मंडला: समर्थन मूल्य पर गेहूं की गुणवत्ता मानकों में आंशिक शिथिलता – राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन हेतु एफएक्यू में गेहूं गुणवत्ता के मानकों में आंशिक शिथिलता दी गई है।
एफएक्यू अनुसार निर्धारित सीमा एवं शिथिलता उपरांत निर्धारित सीमा में क्रमशः सिकुड़े एवं टूटे दाने 6 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक, चमकविहीन 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक, क्षतिग्रस्त दाने 2 से बढ़ाकर 6 प्रतिशत तक एवं आंशिक क्षतिग्रस्त दाने 4 से बढ़ाकर 6 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई है।
बता दें कि मंगलवार को स्लॉट किसान 5081 में से 1943 किसानों के द्वारा 13227.79 मे.टन का गेहूं विक्रय उपार्जन केन्द्रों में किया जा चुका है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)