बांस को रोजगार का साधन बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन
23 मार्च 2023, देवास: बांस को रोजगार का साधन बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन – बांस को रोजगार का साधन बनाकर कमाई करने हेतु किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन कृषि विभाग के सहयोग से आर्टिसन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्रााम खटाम्बा में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप संचालक कृषि श्री आरपी कनेरिया ने कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख श्री ए.के.बड़ाया, आत्मा की उप संचालक श्रीमती नीलम चौहान, जन अभियान परिषद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ग्राम छोटी चूरलाय के युवा कृषक श्री धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, विकासखण्ड अधिकारी श्री आर.के. विश्वकर्मा, सहायक संचालक कम्पनी प्रेसिडेंट एवं सीईओ श्री देवपम मुखर्जी, हेड रॉ मटेरियल सीनियर मैनेजर श्री दीपक खरे, श्री शुभम बिसेन, श्री जगदीश कुमार, श्री बीटीएम देवास रोहित यादव, सहायक संचालक श्री पाटिल की मौजूदगी में किया।
किसानों को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कार्यशाला में बताया कि बांस ,इमारती लकड़ी का एक बेहतर विकल्प है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार इसकी मांग बढ़ रही है। कृषि के आय में अनिश्चितता को देखते हुए आर्टिसन ने खेती को सीधे उद्योग से जोड़ने का प्रयास किया है । बांस कई तरह के रोजगार सृजित करने में सहायक है। इसके रोपण में एक बार ही खर्च होगा। आर्टिसन अपने साझेदार किसानों की बांस की फसल आगामी 40 वर्षो तक खरीदने के लिए अनुबंध करती है। इससे किसानों को प्रति एकड़ न्यूनतम 60 से 80 हजार रूपए से अधिकतम 1.50-2.00 लाख रूपए तक आय हो सकती है। युवा कृषक श्री राजपूत बांस के लिए गांव-गांव जाकर किसानों को इसकी खेती के लिए जागरूक करेंगे।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )