फसल की खेती (Crop Cultivation)

मध्यप्रदेश में सोयाबीन की फसल में देखा गया एन्थ्राक्नोज का प्रकोप, कैसे करें उपचार

26 जुलाई 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश में सोयाबीन की फसल में देखा गया एन्थ्राक्नोज का प्रकोप, कैसे करें उपचार – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन कृषकों को साप्ताहिक (24-30 जुलाई) अवधि के लिए उपयोगी सलाह दी गई है।  संस्थान ने किसानों को एन्थ्राक्नोज नामक फफूंदजनित रोग के प्रकोप से सोयाबीन फसल के बचाव की सलाह दी हैं।

सोयाबीन फसल में एन्थ्राक्नोज रोग से बचाव-

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में एन्थ्राक्नोज नामक फफूंदजनित रोग के प्रारंभिक लक्षण देखे गए हैं। ऐसे क्षेत्र जहाँ लगातार बारिश हो रही हैं, कृषकों को सलाह है कि अपनी फसल की नियमित निगरानी करें एवं लक्षण दिखाई देने पर इसके नियंत्रण हेतु शीघ्रातिशीघ्र टेबूकोनाजोल 25.9 ई.सी. (625 मिली/हे) या टेबूकोनाझोल 10%+सल्फर 65%WG (1250 ग्राम/हे) से फसल पर छिडकाव करें।

एन्थ्रेक्नोज की पहचान कैसे करें

विशिष्ट लक्षणों में छोटे, पीले पानी वाले धब्बे शामिल हैं जो तेजी से बड़े होकर भूरे रंग के हो जाते हैं। तने पर लम्बे आकार के घाव विकसित हो जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप अक्सर पौधे मर जाते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements