भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने जारी की सलाह, सोयाबीन की बुवाई के समय डालें ये पोषक तत्व
08 जुलाई 2023, भोपाल: भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने जारी की सलाह, सोयाबीन की बुवाई के समय डालें ये पोषक तत्व – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन कृषकों के लिए सोयाबीन की फसल में आवश्यक पोषक तत्वों के लिए सलाह दी गई हैं। सोयाबीन फसल के लिए आवश्यक पोषक तत्वों 25:60:40:20 किग्रा /हे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश व सल्फर की पूर्ति केवल बोवनी के समय करें। इसके लिए इनमें से कोई एक उर्वरकों के स्रोत का चयन प्रति एक हेक्टेयर के लिए किया जा सकता है।
1. यूरिया 56 किग्रा. + 375-400 किलोग्राम, सिंगल सुपर फॉस्फेट व 67 किग्रा म्यूरेट ऑफ़ पोटाश अथवा
2. डी.ए.पी 125 किग्रा + 67 किग्रा म्यूरेट ऑफ़ पोटाश + 25 किग्रा / हे बेन्टोनेट सल्फर अथवा
3. मिश्रित उर्वरक 12:32:16 @ 200 किग्रा + 25 किग्रा / हे बेन्टोनेट सल्फर ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )