सोयाबीन की फसल में चने की इल्ली द्वारा दाने खाने की समस्या
23 अगस्त 2022, भोपाल: सोयाबीन की फसल में चने की इल्ली द्वारा दाने खाने की समस्या – सोयाबीन की फसल दाने भरने की अवस्था में है, चने की इल्ली द्वारा दाने खाने की सम्भावना को देखते हुए भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर की सलाह है कि फसल पर इंडोक्साकार्ब 15.8 एस .सी (333 मि .ली/हे) या टेट्रानिलिप्रोल 18.18 एस.सी. (250-300 मि ली/हे) या इमामेक्टीन बेन्जोएट ( 425 मि ली /है) या लैम्बडा सायहेलोथ्रिन 04.90 सी. एस. (300 मि ली/हे) का छिडकाव करें।
महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन में पीला मोज़ेक रोग के नियंत्रण के लिए सलाह
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़ , टेलीग्राम )