राज्य कृषि समाचार (State News)

छः ज़िलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी

07 जुलाई 2023, इंदौर: छः ज़िलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः 8 : 30 बजे तक हुई वर्षा के दर्ज़ आंकड़ों के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ ज़िलों में भारी वर्षा दर्ज़ की गई। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम,जबलपुर , उज्जैन,और शहडोल संभागों के ज़िलों में कई जगह , सागर , रीवा और चंबल  संभागों में अनेक स्थानों पर तथा ग्वालियर समभग के ज़िलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई। 1 जून से आज 7 जुलाई तक  मध्यप्रदेश में  दीर्घावधि औसत से 8% अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से  7  % और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 9 % अधिक है। भारी वर्षा के मिमी में  इसके आंकड़े इस प्रकार हैं –

पूर्वी मध्य प्रदेश –  देवरी (सागर ) 104.5,बालाघाट 100.4, शाहपुरा ( जबलपुर ) 99.2,मलाजखंड (बालाघाट ) 90.8,गोटेगांव ( नरसिंहपुर )90.0 ,सिमारिया ( पन्ना ) 80.3,लांजी ( बालाघाट )  80.2, तेंदूखेड़ा ( नरसिंहपुर ), 76.2,  नागोद ( सतना ) 74.3, परासिया ( छिंदवाड़ा ) 71.2, केसली (सागर ) 71.0 , मोहखेड़ा ( छिंदवाड़ा ) 68.4,किरनापुर ( बालाघाट ),68.2  और लखनादौन (सिवनी ) 65.5  मि मी वर्षा दर्ज़ की गई।

पश्चिमी मध्यप्रदेश – जावरा ( रतलाम ) 88.0,पचोर ( राजगढ़ ) 87.0, रौन ( भिंड ) 85.0,मिहोना ( भिंड ) 80.0, राजगढ़ 79.0,नर्मदापुरम 75.6,शुजालपुर ( शाजापुर ) 75.0,मेहगांव ( भिंड )  75.0, कालापीपल ( शाजापुर ) 70.0, श्यामपुर ( सीहोर ) 68.0  और सीतामऊ 64.6  मि मी  वर्षा दर्ज़ की गई।

मौसम केंद्र ने रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम , विदिशा, छिंदवाड़ा एवं नरसिंहपुर ज़िलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है , जबकि रीवा , चम्बल एवं शहडोल संभागों के ज़िलों में तथा भोपाल, राजगढ़,बैतूल, खंडवा,हरदा , झाबुआ,धार , इंदौर, रतलाम ,उज्जैन,देवास, शाजापुर ,मंदसौर , गुना,अशोकनगर, शिवपुरी , जबलपुर, कटनी, सिवनी,मंडला,बालाघाट ,पन्ना ,दमोह,सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ ज़िलों में  भारी वर्षा  का येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी गई है। आज 7 जुलाई का तुलनात्मक नक्शा। नक़्शे में  गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन  60 % से कम वर्षा ,हरा रंग  -19 से +19  % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग  -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements