राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्रीष्मकालीन मूंग फसल का उपार्जन 31 जुलाई तक

06 जुलाई 2023, देवास: ग्रीष्मकालीन मूंग फसल का उपार्जन 31 जुलाई तक – जिले में प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में मूंग फसल का उपार्जन कार्य 31 जुलाई तक किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग का समर्थन मूल्य 7755 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

उप संचालक कृषि श्री आर.पी. कनेरिया ने बताया कि किसान भाई अपनी उपज के विक्रय के लिए उपार्जन केन्द्र एवं उपज विक्रय दिनांक का स्वयं चयन कर ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे। इस वर्ष पंजीकृत किसानों को अपनी उपज विक्रय के लिए एसएमएस का इंतजार करने की आवश्‍यकता नहीं है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements