राजस्थान : फसल नुकसान से प्रभावित कृषकों को राहत
खरीफ 2018 में 2 करोड़ 28 लाख से अधिक की कृषि आदान अनुदान राशि स्वीकृत
07 नवम्बर 2020, बाड़मेर। राजस्थान : फसल नुकसान से प्रभावित कृषकों को राहत – जिले के अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में प्रभावित विभिन्न श्रेणी के 2853 कृषकों को खरीफ-2018 में कुल 2 करोड़ 28 लाख 44 हजार चार सौ ग्यारह रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
महत्वपूर्ण खबर : मानसिंह की सात फीट की जैविक लौकी
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि एसएमएफ कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर शिव तहसील क्षेत्र के 42 कृषकों को 280962 रूपये तथा सिवाना तहसील क्षेत्र में एक कृषक को 1904 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र रामसर के 52 कृषकों को 222650 रूपये, सिवाना के 11 कृषको 46220रूपये, समदडी के 34 कृषकों को 157885रूपये, धोरीमना के 2 कृषकों को 11007रूपये, चौहटन के 38 कृषकों को 173828रूपये, बाड़मेर के 18 कृषकों को 75200 रूपये, पचपदरा के 2 कृषकों को 9928रूपये, गुडामालानी के 14 कृषकों को 73304रूपये, शिव के 163 कृषकों को 1070931रूपये एवं सेड़वा के 62 कृषकों को 205307रूपये तथा 75 से 100 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र सेड़वा के 153 कृषकों को 759430रूपये, गडरारोड के 87 कृषकों को 574274रूपये, गुडामालानी के 31 कृषकों को 165868रूपये, बाड़मेर के 634 कृषकों को 3679533 रूपये, पचपदरा के 63कृषकों को 368152 रूपये, गिडा के 19 कृषकों को 116212 रूपये, चौहटन के 118 कृषकों को 684108रूपये, सिणधरी के 56 कृषकों को 339232 रूपये, धोरीमना के 73 कृषकों को 404967 रूपये, रामसर के 94 कृषकों को 439291 रूपये, सिवाना के 25 कृषकों को 98957 रूपये, बायतु के 25 कृषकों को 136366 रूपये तथा समदडी के 12 कृषकों को 50892 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि एसएमएफ के अलावा कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र सिवाना में 13 कृषकों को 109639रूपये, सेड़वा के 22 कृषकों को 156468रूपये, समदडी के 28 कृषकों को 288524 रूपये एवं शिव के 74कृषकों को 956373रूपये, 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र सेडवा के 32 कृषकों को 387192 रूपये, समदडी के 40 कृषकों को 460465रूपये, गुडामालानी के 3 कृषकों को 37876 रूपये, चौहटन के 27 कृषकों को 318845 रूपये, रामसर के 17 कृषकों को 203694रूपये, बाड़मेर के 23 कृषकों को 267376 रूपये, सिवाना के 3 कृषकों को 31416 रूपये, गडरारोड़ के 1 कृषक को 13600रूपये, गिडा के 2 कृषकों को 19244 रूपये एवं शिव के 90 कृषकों को 1189097रूपये तथा 75 से 100 फीसदी खराबें पर तहसील क्षेत्र सेडवा में 66 कृषकों को 843868 रूपये, रामसर के 34 कृषकों को 422402 रूपये, धोरीमना के 62 कृषकों को 784465 रूपये, पचपदरा के 47 कृषकों को 608469 रूपये, गडरारोड के 138 कृषकों को 1835790 रूपये, समदडी के 8 कृषकों को 84592 रूपये, बाडमेर के 113 कृषकों को 1392554 रूपये, गुडामालानी के 26 कृषकों को 325720 रूपये, सिवाना के 4 कृषकों को 44581 रूपये, सिणधरी के 10 कृषकों को 131512 रूपये, चौहटन के 73 कृषकों को 928006 रूपये, गिडा के 30 कृषकों को 365160 रूपये तथा बायतु के 38 कृषकों को 491075 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।