फसल भंडारण खुले में खराब होने की आशंका किसान ने एसडीएम को पत्र लिखा
फसल भंडारण खुले में खराब होने की आशंका किसान ने एसडीएम को पत्र लिखा
नागदा । लॉक डाउन में केंद्र व राज्य सरकार किसानों के लिए कई तरह की छूट दे रही है लेकिन फिर भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इन समस्याओं से अवगत कराने के लिए ग्राम रोहन कला के किसान भेरूलाल परमार ने जिले के एसडीएम को पत्र लिखकर बताया है कि अभी फसल गेहूं की कटाई पूरी हो चुकी है लेकिन मंडियां चालू नहीं है इस कारण किसानों का कटा हुआ खुले में भंडारित किया हुआ है ऐसे में अगर मौसम खराब होने के कारण बारिश होती है तो गेहूं की उपज खराब हो सकती है। इसके अतिरिक्त सब्जी उत्पादक किसानों को बीज एवं खाद मिलने में भी परेशानी हो रही है क्योंकि कृषि आदानों की दुकानें खुल नहीं रही है ।श्री परमार ने यह पत्र सोशल मीडिया के ज़रिए एसडीएम को भेजा है। उन्होंने लिखा है कि ग्रामीण क्षेत्र में किराना दुकानों पर सामान खत्म होने के कारण भी किसानों को परेशानी हो रही है । उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि किसानों को खाद बीज एवं भंडारण हेतु राहत दी जाए।