इंदौर संभाग में अब तक 1 लाख 58 हजार 237 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा
04 अप्रैल 2025, इंदौर: इंदौर संभाग में अब तक 1 लाख 58 हजार 237 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा – इंदौर संभाग में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य तेजी से जारी है। संभाग में अब तक एक लाख 58 हजार 237 मीट्रिक टन गेहूँ समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है। किसानों को उपार्जित गेहूं का भुगतान भी लगातार किया जा रहा है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। इस तरह से गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है।
बताया गया कि इंदौर संभाग में मुख्य रूप से इंदौर जिले में 88 हजार 815, धार जिले में 40 हजार 497, झाबुआ जिले में 7 हजार 226, अलीराजपुर जिले में 49, खरगौन जिले में 741 तथा खण्डवा जिले में 20 हजार 909 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इसे मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 10 लाख 25 हजार 735 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। जिला उज्जैन में एक लाख 93 हजार 362, सीहोर में एक लाख 61 हजार 737, देवास में 90 हजार 740, शाजापुर में 92 हजार 613, भोपाल में 74 हजार 75, राजगढ़ में 66 हजार 47, मंदसौर 42 हजार 909, आगर मालवा में 40 हजार 550, विदिशा में 54 हजार 474, हरदा में 24 हजार 45, रतलाम में 19 हजार 743, नीमच में 6362, नर्मदापुरम में 8140, रायसेन में 14183, बैतूल में 2431, दमोह में 3557, गुना में 1057, सागर में 1053, नरसिंहपुर में 221, छिंदवाड़ा में 185, अशोकनगर में 119, सिवनी में 1313, सतना में 926, मण्डला में 90, दतिया में 43 और मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। इस वर्ष अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये इंदौर संभाग में 94 हजार 345 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। इसे मिलाकर पूरे प्रदेश में 15 लाख 9 हजार से अधिक किसान अपना पंजीयन करवा चुके है। पंजीयन से शेष रहे किसान अब 9 अप्रैल तक पंजीयन करा सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: