जबलपुर में उपार्जन केंद्र की आकस्मिक जांच में गेहूं अधिक मिला
पांच के खिलाफ प्रकरण तैयार
17 अप्रैल 2024, जबलपुर: जबलपुर में उपार्जन केंद्र की आकस्मिक जांच में गेहूं अधिक मिला – कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नदीमा शीरी एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे द्वारा सोमवार को पाटन तहसील के सेवा सहकारी समिति लुहारी के गेहूं खरीदी केन्द्र स्थल अमित स्टोरेज वेयरहाउस की आकस्मिक जांच की गई।
जांच के दौरान पाया गया कि ई-उपार्जन पोर्टल पर मात्र 2 हजार 489 क्विंटल गेहूं की ही खरीद दर्ज है, जबकि गोदाम का भौतिक सत्यापन करने पर 6 हजार 743 क्विंटल गेहूं भण्डारित पाया गया। इस प्रकार स्टॉक में 4 हजार 254 क्विंटल गेहूं अधिक पाया गया। यह गेहूं बिना खरीदी किए तथा बिना हैंडलिंग चालान जारी किए भण्डारित किया जाना पाया गया। जांच में उपार्जन केंद्र पर लेबर व्यय की दर का बैनर एवं पोस्टर लगा नहीं पाया गया। इसके अलावा उपार्जन केन्द्र पर नोडल अधिकारी भी उपस्थित नहीं मिले ।
इन अनियमितताओं के कारण समिति प्रबंधक कृष्ण कुमार गर्ग, कम्प्यूटर आपरेटर यशवंत सिंह, वेयर हाउस मैनेजर अमित अग्रवाल, मार्कफेड के सर्वेयर नब्बू सिंह तथा वेयर हाउस के गोदाम प्रभारी मनोज श्रीवास के विरुद्ध प्रकरण तैयार किया गया है। विस्तृत जांच में अन्य जो भी दोषी पाए जाएंगे , उनके उत्तरदायित्व का निर्धारण कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)