चना, मटर, मसूर में कौन से खरपतवारनाशी का उपयोग किया जा सकता है, कब डालें
- राम किशोर
1 नवंबर 2021, चना, मटर, मसूर में कौन से खरपतवारनाशी का उपयोग किया जा सकता है, कब डालें –
समाधान– चना, मटर, मसूर, दलहनी फसलें हैं, प्राय: सभी फसलों की बुआई के लिये खेत की तैयारी अच्छे ढंग से नहीं की जाती है। आप निम्न तकनीक अपनायें।
- खेत की तैयारी अन्य फसलों की तरह ही करें।
- बुआई के समय नमी खेत में होनी चाहिए। क्योंकि आमतौर पर असिंचित अवस्था में ही उक्त फसलें लगाई जाती हैं।
- खरपतवार की समस्या कम करने के लिए चने की खुटाई करते समय निराई भी करें अच्छा लाभ होगा।
- रसायनिक उपचार में बासालिन 750-1000 मि.ली. सक्रिय तत्व का छिडक़ाव बुआई के पूर्व खेत में नमी होने पर डालें।
- इसमें कुछ चौड़ी पत्ती वाले तथा घास कुल के खरपतवार नष्ट हो जायेंगे।
- डुआल 1000 से 1500 मि.ली. सक्रिय तत्व बुआई करते समय अथवा बुआई के तीन दिन के भीतर छिडक़ाव करें।
- जेन्डीमिथालिन 750-1000 मि.ली. बुआई करते समय अथवा बोनी के तीन दिन के भीतर छिडक़ाव करें।
गेहूं में खरपतवार प्रबंधन समस्यायें एवं निदान