समस्या: गन्ने में कीट नियंत्रण एवं प्रबंधन किस प्रकार करें।
01 दिसम्बर 2023, भोपाल: समस्या: गन्ने में कीट नियंत्रण एवं प्रबंधन किस प्रकार करें। – समाधान : गन्ने में कीट नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए बुवाई के समय एक एकड़ भूमि में 2 लीटर क्लोरोपायरीफास को 400 लीटर पानी में घोलकर बुवाई की गई पंक्तियों में डाल दें। इस दीमक एवं तना छेदक कीट से बचाव होगा। अप्रैल से जुलाई माह के बीच 400 लीटर पानी में रैनेक्सीपैर 20 एस.सी. की 150 मिली. मात्रा घोल का छिड़काव करें। अथवा जून के अंत में 13 किग्रा कार्बोंफ्यूरॉन को प्रति एकड़ भूमि में डालें। यदि जड़ छेदक कीट की समस्या है तो अगस्त माह में 2 लीटर प्रति एकड़ की दर से क्लोरोपाइरीफॉस 400 लीटर पानी में घोलकर प्रयोग करें।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)