समस्या – समाधान (Farming Solution)

मध्‍य प्रदेश के लिये मक्के की उपयुक्त अतिशीघ्र, अगेती मध्यम तथा पिछेती किस्मों के नाम

  • – शंकर लाल मालवी, सांवरी

25  मई 2021, सांवरी।  हमारे प्रदेश के लिये मक्के की उपयुक्त अतिशीघ्र, अगेती मध्यम तथा पिछेती में लगाने वाली प्रमुख किस्मों के नाम बतलायें – आपका प्रश्न सामयिक है। अगले माह से मक्का की विभिन्न परिस्थितियों में बुआई होने लगेगी आपकी जानकारी के लिये निम्न बिन्दुओं को पढ़ें।

  • अति अगेती किस्म -विवेक संकर मक्का 17, विवेक संकर मक्का 8
  • अगेती किस्मों में – पूसा अगेती संकर मक्का 2, प्रकाश, प्रो 368, एक्स 3342 सी, जवाहर मक्का 8, जवाहर संकुल 12, अमर, आजाद, कमल, पंत संकुल, मक्का 3, चंद्रमनी एवं प्रताप मक्का 3
  • मध्यम अवधि के लिये एन.के.21, एचएम 10 सी, प्रताप मक्का 5
  • पिछेती किस्मों में प्रो 311, बायो 9681, सीडटेक 2324
  • अच्छे बीज के लिये सम्पर्क निम्न पते पर करें।
  • प्रमुख वैज्ञानिक
    मक्का अनुसंधान केंद्र,
    जोनल कृषि अनुसंधान केंद्र,चंदनगांव,
    छिंदवाड़ा

Advertisements