समस्या – समाधान (Farming Solution)

अनाज भंडारण के लिये कौनसी सावधानियां जरूरी होती है

कृषक जगत के पिछले अंक में  अनाज भंडारण व सावधानियां से संबंधित सम्पादकी का प्रकाशन किया गया था आप उसे भी पढ़ें ।

भंडारण के प्रमुख बिन्दुओं का प्रकाशन आपके लिये –

  •  अनाज को कड़ी धूप में अच्छी तरह से सुखा लें अधिक नमी से अनाज पर विपरीत असर होता है।
  •  बारदानों को धुलाई के उपरांत 0.1 प्रतिशत (1 मि.ली./लीटर पानी) के घोल में 15-20 मिनट तक डुबोये, सुखोयें फिर अनाज भरें।
  •  ई.डी.बी. केप्सूल 3 मि.ली. प्रति क्विंटल अनाज की कोठियों में डालें तथा ढक्कन पूर्ण रूप से पक्का बंद करें।

– अभय राम, जसवाड़ी

Advertisements