समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या – आम के दो वर्ष के पौधे हो चुके हैं उनके रखरखाव के बारे बतायें, ताकि अच्छे फल मिलें।

– जगन सराटे, मुलताई
समाधान-आम के पौध हों अथवा अन्य फल वृक्ष इनका यदि वार्षिक रखरखाव नहीं किया जाये तो उनके विकास पर विपरीत असर होता है। वास्तव में फल वृक्ष लगाने के 4-5 वर्ष तक उनके रखरखाव, उर्वरक, खाद, पानी की सिफारिश की गई है। उसके बाद भी यदि रखरखाव किया जाये तो अधिक वर्ष तक फल प्राप्त हो सकते हैं। आप अपने पौधों का निम्न रखरखाव करते रहें।

  •  भूमि से तने की 3 फीट लम्बाई छोड़कर अतिरिक्त शाखायें काटते-छांटते रहें।
  •  कटाई-छंटाई के उपरांत बोर्डो मिश्रण का छिड़काव करें तथा बोर्डो पेस्ट का लेप तनों पर करें।
  •  दो वर्ष के पौधों को थाला बनाकर जून माह में 30 किलो गोबर खाद, 300 ग्राम यूरिया,400 ग्राम अमोनियम सल्फेट तथा  300 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति पौध डालें तीसरे वर्ष में 40 किलो गोबर खाद, 400 ग्राम यूरिया, 1 किलो अमोनियम सल्फेट तथा 600 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश डालें चौथे वर्ष तथा पांचवे वर्ष में उपरोक्त मात्रा (तीन वर्ष वाली) की दो गुनी मात्रा/पौध दी जाये।
Advertisements