मशरूम उत्पादन करना चाहता हूं, प्रशिक्षण एवं स्पान कहां से मिलेगा
- समर सिंह
4 अगस्त 2021, भोपाल : समस्या- मशरूम उत्पादन करना चाहता हूं, प्रशिक्षण एवं स्पान कहां से मिलेगा –
समाधान- मशरूम वास्तव में एक प्रकार की फफूंद होती है जिसे बहुत से नामों से जाना जाता है। आप मशरूम उत्पादन करना चाहते हैं तो आपने ठीक ही पूछा है। इसके लिये प्रशिक्षण बहुत जरूरी होता है। जो निम्न पते पर सम्पर्क करने से आपको जानकारी मिल जायेगी। प्रशिक्षण आपके जिले में ही कृषि महाविद्यालय में दिया जाता है।
संपर्क- प्राध्यापक पौध रोग विभाग
आर.ए.के.कृ. महाविद्यालय, सीहोर
अच्छी किस्म का स्पान के लिये भी उपरोक्त सम्पर्क के अलावा निम्न सम्पर्क भी करें-
- प्राध्यापक एवं प्रमुख
पौध रोग विभाग
ज.ने. कृ.वि.वि.,जबलपुर