अदरक के सोंठ बनाने की विधि पर बतायें
– बद्रीप्रसाद वर्मा, सागर
समाधान- आपने अदरक लगा रखी है और उससे सोंठ बनाने के विषय में जानकारी चाहते हैं।
कृपया निम्न बिंदुओं पर अमल करें और अदरक से सोंठ तैयार करें।
- अदरक जब पूरी तरह परिपक्व हो जाये तब उसे खेत से इस तरह निकालें कि अच्छी बिना कटी-छटी अदरक मिल सके।
- धब्बे रहित सफेद अदरक का चयन सोठ बनाने हेतु करें।
- अच्छे पानी से दो-तीन बार साफ करके मिट्टी निकाल लें।
- बांस के चाकू से अदरक के ऊपरी सतह से पतले छिलके निकाल लें।
- इसे पानी में 24 घंटे तक डुबोकर रखें अदरक की सतह से 30 से.मी. ऊपर तक पानी रखें।
- इसे नींबू के रस से मिले पानी में कई बार धोयें। 600 मि.ली. रस 30 लीटर पानी में डालकर घोल बनाया जा सकता है।
- इसे निकाल कर चूने के घोल में जब तक डुबोयें (1 किलो चूना 120 लीटर पानी) जब तक चूने की परत उस पर ना आ जाये।
- इसके बाद इसे धूप में सुखाये तथा टाट की पट्टियों से रगड़ कर बचे छिलके निकाल लें लीजिये आपकी सोंठ तैयार है।