समस्या – समाधान (Farming Solution)

सरसों में रोगों की रोकथाम कैसे करें

30 दिसंबर 2021, सरसों में रोगों की रोकथाम कैसे करें –

समाधान :-

  • सरसों में प्रमुख रूप से काले धब्बे वाला रोग, सफेद रतुआ, डाऊनी मिल्ड्यू तथा तना गलन प्रमुख हैं।
  • फसल पर काला धब्बा, सफेद रतुआ या डाऊनी मिल्डयू रोग दिखते ही, डाइथेन एम-45 के 0.2 प्रतिशत घोल का छिडक़ाव करना चाहिए। छिडक़ाव 15 दिन बाद अवश्य दोहरायें। एक एकड़ में 200 लीटर घोल अवश्य छिडक़े।
  • यदि आपके क्षेत्र में सरसों में तना गलन रोग हर वर्ष आता है तो बुआई के 45-50 दिन बाद बाविस्टीन के 0.1 प्रतिशत घोल का छिडक़ाव कर देें। आवश्यकता पडऩे पर 15 दिन बाद छिडक़ाव दोहरायें।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *