समस्या – समाधान (Farming Solution)

सिंचित तथा अर्धसिंचित गेहूं में कब-कब सिंचाई देना चाहिये ताकि लाभ मिल सके                

  • गुलाब सिंह

1 नवम्बर 2022, भोपालसिंचित तथा अर्धसिंचित गेहूं में कब-कब सिंचाई देना चाहिये ताकि लाभ मिल सके –

समाधान- गेहूं में प्रमुख रूप से 6 सिंचाई विभिन्न क्रांतिक अवस्था में देना होता है उपलब्ध जल के हिसाब से निम्न उपाय करें।

  • यदि 6 सिंचाई उपलब्ध है तो पहली सिंचाई बुआई के 21-24 दिनों बाद, दूसरी सिंचाई कल्ले निकलते समय, बुआई के 40 दिनों बाद, तीसरी सिंचाई फूल की स्थिति में 60-65 दिनों बाद, चौथी सिंचाई 75 से 80 दिनों बाद गभोट अवस्था में, पांचवी सिंचाई दानों में दूध भरने के बाद 105 दिनों बाद, छटवीं सिंचाई यदि आवश्यकता हो तो 110-155 दिनों  बाद।
  • यदि एक पानी हो तो बुआई के 21-24 दिनों बाद किरीट अवस्था में तथा दूसरी गभोट अवस्था में। यदि तीन सिंचाई उपलब्ध हो तो पहली किरीट अवस्था में दूसरी गभोट अवस्था में तथा तीसरी दानों में दूध भरते समय दी जाये।

आम के पुराने बगीचे में पानी कब-कब लगायें

महत्वपूर्ण खबरप्राकृतिक खेती – डिजिटल कृषिअब मिशन मोड में होगी

Advertisements