समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं जायद में बैंगन की खेती करना चाहता हूं। कब तक लगायें, तकनीकी कौन-कौन सी हैं बतायें।

नन्दकिशोर व्यास

26 मार्च 2024, भोपाल: मैं जायद में बैंगन की खेती करना चाहता हूं। कब तक लगायें, तकनीकी कौन-कौन सी हैं बतायें – बैंगन वैसे तो वर्ष में तीन बार लगाया जा सकता है। जायद में बैंगन लगाने का उपयुक्त समय जनवरी-फरवरी होता है। आप चाहें तो अभी भी लगा सकते हैं। तैयार नर्सरी से पौधे लाकर लगाने से समय की बचत हो जायेगी। आप निम्न उपाय करें करें।

जातियों में पूसा परपल लाग, पूसा परपल राउंड, पूसा हा. 5, पूसा क्रांति, पंजाब चमकीला, आजाद क्रांति तथा पी.एच. 4।

गोबर की खाद 20-25 टन भूमि में मिलायें तथा यूरिया 87 किलो, सिंगल सुपर फास्फेट 375 किलो तथा म्यूरेट ऑफ पोटाश 66 किलो प्रति हेक्टर की दर से डालें।

400-500 ग्राम बीज की नर्सरी एक हेक्टर के लिये पर्याप्त होगी। संकर किस्म का 200 ग्राम बीज लगेगा।

कतार से कतार दूरी 75 से.मी. तथा पौध से पौध 60 से.मी.।

ग्रीष्मकाल में सिंचाई 5-7 दिनों के अंतराल में की जाये।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements