समस्या – समाधान (Farming Solution)

पाली हॉउस संबंधित जानकारी दें कृषक जगत के माध्यम से हमेशा जरूरी जानकारी मिलती रही है

  • बद्री प्रसाद धाकड़

18 अप्रैल 2023, भोपाल पाली हॉउस संबंधित जानकारी दें कृषक जगत के माध्यम से हमेशा जरूरी जानकारी मिलती रही है

समाधान- एक बार पाली हाउस तैयार यदि कर लिया जाये तो मनचाही सब्जी, फल, फूलों का सीमित मात्रा में उत्पादन संभव हो सकता है। पूरी खेती प्रकृति के भरोसे रहे परंतु  खेत के एक कोने में यदि पाली हाउस तैयार किया जा चुका है तो सफलता मिल ही जाती है। पाली हॉऊस/ग्रीन हाउस या ग्लास हॉउस  इनमें से ग्लास हॉऊस कीमती होते हैं उनमें तापमान, आद्र्रता सभी को नियंत्रित किया जा सकता है ये अनुसंधान कार्य के लिये उपयोगी होते है। इसके लिये अनुदान की पात्रता भी है आपको अपने जिले के उपसंचालक उद्यानिकी विभाग में जाकर सम्पर्क करना होगा।

महत्वपूर्ण खबर:बांस को रोजगार का साधन बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन