फूल आते समय मूंग में सिंचाई करें या नहीं जानकारी से अवगत करायें।
20 मार्च 2024, भोपाल: फूल आते समय मूंग में सिंचाई करें या नहीं जानकारी से अवगत करायें – मूंग में पहली सिंचाई बोआई के 25 दिन बाद की जानी चाहिए तथा अन्य सिंचाई आवश्यकतानुसार फसल की मांग के अनुसार 10 से 15 दिन के अंतराल पर की जानी चाहिए। मूंग की फसल में फूल आते समय सिंचाई न करें। ऐसा करने से उसके उत्पादन पर असर पड़ता है। इसलिए मूंग की दूसरी सिंचाई फूल आने के पहले अथवा फलियां बनते समय की जाये। मूंग में फलियों में दाना भरते समय भूमि में नमी की कमी नहीं हो।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)