गेहूं की बुआई के समय पोटाश दिया था, क्या अब पोटाश का छिड़काव करना आवश्यक है-
- जय पटेल
4 फरवरी 2022, गेहूं की बुआई के समय पोटाश दिया था, क्या अब पोटाश का छिडक़ाव करना आवश्यक है –
समाधान: यदि आपने बुआई के समय पोटाश 10 किलोग्राम प्रति हेक्टर की दर से दे दिया था तो आपको खड़ी फसल में छिडक़ाव द्वारा पोटाश देने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। यदि आपके खेत में पोटाश की कमी है तो फसल में पत्तियां किनारों से पीली पड़ जाती है इससे आप पोटाश की कमी को खड़े खेत में पहचान सकते हैं।
अच्छा होगा कि आप गेहूं की फसल की कटाई के बाद अपने खेत से मिट्टी के नमूने लेकर उनकी मिट्टी प्रयोगशाला में मुख्य व शुक्य तत्वों की जांच करा दें। उसके परिणामों तथा अगली फसल में तत्वों की आवश्यकतानुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें।
Mane 3acr.dhan lagaya hai usmai chori pati ka kharpatwar ho gaya hai kis dawa ka upyog kare .samsya ka samadhan kare.thanks