समस्या – समाधान (Farming Solution)

आम के पुराने बगीचे में पानी कब-कब लगायें

  • रामसुजान त्रिपाठी

11 मार्च 2022, आम के पुराने बगीचे में पानी कब-कब लगायें –

समाधान – आम के पुराने बगीचे में वर्षाऋतु के बाद फल आने तक पानी नहीं देने से फूल जल्दी तथा एक साथ आते हैं।द्य आम में फूल (बौर) आने से लेकर फल पकने तक सिंचाई देना अच्छी फसल के लिए आवश्यक है। 50 प्रतिशत पेड़ों में यदि फूल आ गये हों तथा 50 प्रतिशत से अधिक फूल खिल गये हों तो सिंचाई आरंभ कर देनी चाहिए या फिर यह कार्य 60 प्रतिशत फूल की कलियों के निकलने के बाद करना चाहिए।

  • सिंचाई की मात्रा पेड़ के विकास, मिट्टी, वाष्पीकरण, जड़ों की गहराई आदि पर निर्भर करेगी, पानी पेड़ की छांव के कम से कम 40 प्रतिशत भाग से 60-80 से.मी. नीचे तक चला जाना चाहिए। फूल-फल अवस्था में हफ्ते में 1-2 सिंचाई हल्की मिट्टी में आवश्यक हो जाती है।
  • फल तुड़ाई के 1-2 सप्ताह पहले सिंचाई रोक देना चाहिए। मिट्टी में कितनी नमी है इसके लिये किसान टेन्सोमीटर का उपयोग कर सकते हैं।

आम के प्रमुख रोग – नियंत्रण

महत्वपूर्ण खबर: तरबूज व खरबूज को खाद की कितनी मात्रा व कब देनी चाहिए

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *